/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/04/dailynews-1641287255.jpg)
देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म 'Prithviraj' की रिलीज पोस्टपोन किए जाने की खबर सामने आई है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही थी।
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने दिल्ली-मुंबई समेत देशभर में कोविड और ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है। मालूम हो कि दिल्ली में सिनेमाघर पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं और मुंबई में इन्हें आधी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' से पहले हाल ही में RRR की रिलीज डेट (Release date of RRR) पोस्टपोन कर दी गई थी। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ( Shahid Kapoor and Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म 'जर्सी' को भी अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'जब आपके पास एक श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर हो जो कि आपको पता है कि देश भर की जनता को पसंद आएगी तो आप इतने बड़े प्रोजेक्ट के साथ रिस्क नहीं ले सकते हैं।'
रिपोर्ट के मुताबिक, 'पृथ्वीराज के जरिए पब्लिक को सिनेमाघरों में एक बार फिर से वापस लाने की कोशिश की जाने वाली है और इसे इस मौके पर रिलीज नहीं किया जा सकता है जब इसका मकसद ही पूरा नहीं किया जा सकता। बिजनेस के लिहाज से भी ऐसी फिल्म से समझौता करने का कोई मतलब नहीं है जो बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई करे।'
कोविड और ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने के लिए बहुत ज्यादा सोचने की जरूत नहीं थी। बता दें कि इससे पहले जब सिनेमाघर बंद हुए थे तो उन्हें कई महीनों तक बंद रखा गया था और मनोरंजन के लिए लोग पूरी तरह टीवी और इनडोर गेम्स पर निर्भर हो गए थे। देखना होगा कि क्या इस बार भी ऐसा ही होने वाला है?
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |