/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/26/dailynews-1640525991.jpg)
फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल ऐक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार ने अभिनेत्री को जल्द से जल्द माफी मांगने के लिए कहा है. सरकार के मंत्री ने कहा है कि अगर सनी लियोनी ने माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
साभार : Saregama Music
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार को अभिनेत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि बॉलीवुड फिल्मों की ऐक्ट्रेस सनी लियोनी एवं शाकिब तोशी ने माफी मांग कर अपना विवादास्पद गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Me Radhika Nache) तीन दिन में सोशल मीडिया से नहीं हटाया, तो इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Me Radhika Nache) पर सनी लियोनी द्वारा अश्लील डांस किये जाने पर पूछे गये सवाल पर श्री मिश्रा ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान ही हैं. अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है. ये शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं.’
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |