बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस अक्सर उनसे इंस्पायर होकर अपने बच्चों के नाम सेलेब्स के नाम पर रख लेते हैं।  स्टार्स को लोग अपना इंस्प्रेरेशन मानते हैं और उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं।  बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकीं सनी लियोनी को फैंस का खूब प्यार मिलता है। 

 उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं।  सनी भी फैंस से मिलने वाले इस प्यार से काफी गदगद रहती हैं।  सनी ने हाल ही में अपने क्रेजी फैन की दीवानगी पर रिएक्ट किया है, जिसने उनके नाम पर चाप की दो डिश का नाम रखा है। 

एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।  हाल ही में सनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर देखी, जिसको देखने के बाद वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं सकी।  उन्होंने इंस्टा स्टोरी में तस्वीर शेयर की।  ये तस्वीर एक चाप वाले की दुकान की थी, जो दिल्ली के गीता कॉलोनी में स्थित है।  

इसके बैनर पर दुकान में मिलने वाली कुछ स्पेशल डिसेज के नाम लिखे हैं।  इनमें से एक नाम लिखा है सनी लियोनी चाप।  साथ ही सनी के पॉपुलर सॉन्ग बेबी डॉल मैं सोने दी के टाइटल से प्रेरित होकर बेबी डॉल चाप भी है। इतना ही नहीं बोल्ड एक्ट्रेस और मॉडल मिया खलीफा का नाम से चाप इस दुकान में मिलता है।