कुछ राशियों के लोगों की अभी साढ़ेसाती चल रही है, जिससे उनका जीवन बिल्कुल भी ठीक नहीं चल रहा है। कुछ लोगों को इस बारे पता है लेकिन कुछ लोग इसके बारे में जानते तक नहीं हैं। आपका कोई काम कुछ महीनों से या सालों से नहीं हो पा रहा है कारोबार में सफलता नहीं मिल रही या फिर पढ़ाई, नौकरी नहीं लग रही है तो समज जाए आप शनि का प्रकोप हैं।


उपाय-

•    शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार से साढ़ेसाती का दुश्प्रभाव कम करने के लिए 1-1/4 किलो काले चने लोहे की नयी बाल्टी में डाल दें। उसे पानी से भर दें।
•    शुक्रवार की रात्रि यह प्रयोग करें।

•    शनिवार की प्रात: उस पानी वाली बाल्टी में अपनी छाया देखें।
•    पानी घर के बाहर पीपल के पेड़ पर डालें।
•    चनें बहुत शुद्ध पानी में, 1 मुट्ठी लेकर इस मंत्र का जाप कर प्रवाहित करें।

•    ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’ ।

•    जब तक चने समाप्त न हो यह प्रयोग जारी रखें।
•    बाल्टी किसी शनि के दान मागने वाले का 1-1/4 किलो सरसों के तेल डालकर, कुछ सिक्के डालकर दान करें।

•    आर्थिक संकट, के लिए घर में NORHT-EAST कोने में (इषाण) यदि शौचालय हो, तो तुरंत बंद कर दें।
•    वरना घर में देवता का प्रकोप होगा।