
आज के दौर में युवाओं का सबसे पंसदीदा त्यौहार है वेलेंटाइन डे बन चुका है। वेलेंटाइन डे न केवल प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए बल्कि अकेले युवाओं के लिए भी साथी ढूंढने का अच्छा दिन है। जो युवा पार्टनर नहीं मिल पाने के कारण दुखी रहते हैं उनके लिए कुछ उपाय भी हैं जो उन्हें मनचाना पार्टनर दिला सकते हैं। यह उपाय करने से आपका साथी तुरंत आस आ जाएगा।
आप अपने पार्टनर और अपने रिश्ते को लंबे समय तक मजबूत, आकर्षक और रोमांचित बनाए रखने के लिए ये खास उपाय करें- 400 ग्राम उड़द, 400 ग्राम चरी, 4 सफेद फूल और 4 नीले फूल लेकर अपने पार्टनर का नाम लेते हुए किसी भी शनि संबंधित धार्मिक स्थान पर अर्पित कर दें।
घर की साउथ-साउथ दिशा में अपने साथी के साथ 1 बहुत ही रोमांटिक चित्र खूशबूदार फूलों के किसी एक गुलदस्ते के बीच में रख दें। ऐसे करने से दोनों का प्रेम व आकर्षण बना रहेगा।
शनिवार को अपने साथी को गुलाबी इत्र की शीशी भेंट करने से भी रिश्ते में प्यार और अपनेपन की सुंगध हमेशा के लिए भरी रहती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |