/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/04/mata-laxmi-1-1636010153.jpg)
दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार खुशियों का त्योहर है। आज के दिन खुशियां जितनी बांटोगे उतनी ही आपकी खुशियां जीवन भर मिलेगी। आज का दिन मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबरे (Kubera) को समर्पित होता है। इस दिन इनकी खास विधि विधान के साथ पूजा की जाती है और साथ ही भगवान गणेश (Lord Ganesha) की भी पूजा अर्चना की जाती है। निम्न विधि से की गई पूजा का खास फल प्राप्त होता है।
विधि से पूजा-
- घर के पूजा स्थल को अच्छे से स्वच्छ करें।
- एक लकड़ी की चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं और वस्त्र पर अक्षत अर्थात साबुत चावलों की एक परत बिछा दें। इस पर श्री लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विराजमान करें।
- यदि घर में श्रीलक्ष्मी (Maa Lakshmi) गणेश का चांदी का सिक्का और श्रीयंत्र भी हो तो उन्हें भी इसी आसान पर स्थापित करें।
- पूजन के लिए फूल, मिठाई, खील, बताशे आदि रखें।
- लक्ष्मी गणेश के पूजन के लिए घी का एक दीपक बनाएं अन्य दीयों में सरसों के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। सर्वप्रथम घी का दीया प्रज्वलित करें।
- विधि- विधान से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें।
- मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का अधिक से अधिक ध्यान करें।
- भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें।
- आरती के बाद घर के सभी सदस्यों को प्रसाद दें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |