/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/12/astrology1-1613105753.jpg)
मेषः- आज मेष राशि के जातक वाणी में मधुरता रखें। नकारात्मधक बोली से बचें। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। मुख या नेत्र विकार से पीड़ित हो सकते हैं।
वृषभः- आज वृषभ राशि के जातक बहुत अच्छा और बहुत बुरे वक्त के बीच में फंसे रहेंगे। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी। मान-सम्मान की प्राप्ति के साथ परिवार की समस्याएं परेशान कर सकती हैं। राहु मंत्र का जाप करें।
मिथुनः- आज मिथुन राशि के जातकों को साझेदारी में कुछ समस्या हो सकती है, इसलिए आत्मसंयत रहें। खासकर नौकरी में अफसरों से वाद-विवाद से बचें क्योंकि कार्यभार में वृद्धि की संभावना बन रही है। परिवार में आपसी मनमुटाव हो सकता है।
कर्कः- आज कर्क राशि के जातक खास स्वास्थ्य पर ध्यामन दें। नकारात्मक जो चीजें आएंगी लेकिन आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। व्यर्थ के विवाद एवं झगड़ों आदि से दूर रहें। किसी ऐसे स्रोत से पैसे आना जो आगे फंस सकते हैं, इसका ध्यान रखें।
सिंहः- आज सिंह राशि के जातक कोर्ट-कचहरी में थोड़ी परेशानी हो सकती है मानसिक शान्ति रहेगी और परिवार की समस्याओं पर ध्यान दें। सीने में विकार की आशंका है।
कन्याःस- आज कन्या राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकती है और आय में वृद्धि होने के आसार हैं। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। विदेश प्रवास के योग बन रहे हैं। सम्मान का ध्यान रखें।
तुला- आज तुला राशि के जातक किसी तरह का कोई रिस्कि न लें वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। जैसा चल रहा है चलने दें।
वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशि के जातक जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। बातों को जानें दें, अन्यआथा पारिवारिक कलह बढ़ सकती है इसलिए मां काली की अराधना करते रहें।
मकरः- आज मकर राशि के जातकों को थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है। बाकी व्यापार सही चलेगा।
कुंभः- आज कुंभ राशि के जातकों के घर में तू-तू, मैं-मैं या किसी तरह की नकारात्मक उर्जा का संचार होना तय है, इसलिए समझदारी से काम लें। मन बहुत बेचैन हो सकता है।
मीनः- आज मीन राशि के जातक उर्जा के साथ काम करेंगे लेकिन नकारात्मिक उर्जा ज्यादा न इस्तेामाल हो जाए, इसका ध्यान रखिएगा। वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा। परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |