मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों को आशातीत सफलता मिलेगी। आय में वृद्ध‍ि होगी। शुभता बनी रहेगी। व्‍यापरिक दृष्टिकोण से आय से सम्‍बन्धित चीजों से बहुत अच्‍छी स्थिति बनी रहेगी। शुभ समाचार की प्राप्ति भी संभव है।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों को व्‍यवसायिक सफलता की ओर जा रहे हैं। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। व्‍यवसायिक शुभता का आशीर्वाद मिलेगा आपको। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना रहेगा।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों को भाग्‍य साथ देगा। काम में जो अड़चन थी वो खत्‍म हो जाएगी। सामाजिक सम्‍मान बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। तू-तू, मैं-मैं हो सकती है या किसी बात को लेकर मन-मुटाव संभव है।
कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों को बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है लेकिन कुछ बुराई में अच्‍छा निकल आने का संकेत है। किसी तरह की तकलीफ होगी और उस तकलीफ का जो परिणाम होगा वो आपके पक्ष में होगा। लगेगा कि ये तकलीफ कुछ देकर गई है।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों को अद्भुत समय है। जीवन शुभता से ओत-प्रोत है। संतान आपकी आज्ञा का पालन कर रही है। कुंवारों की शादी भी तय हो सकती है। पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ बहुत अच्‍छी दिख रही है।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों को आप शत्रुजयी की तरह दिख रहे हैं। राह के रोड़े स्‍वयं हट जाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होकर नतमस्‍तक होंगे।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवाले कुछ ऐसा निर्णय ले सकते हैं जो जीवनपर्यन्‍त बहुत अच्‍छा फल देता रहेगा। संतान की ओर से कुछ अच्‍छी, नई और सुखद बातें आपके मन को भाएंगी। बहुत प्रसन्‍न होंगे आप।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वश्चिक राशिवालों का घरेलू सुख बढ़चढ़कर मिल रहा है आपको। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों की स्थिति सही कही जाएगी। कुछ ऐसा काम कर देंगे आप जो व्‍यापार में चार चांद लगाएगा। बड़े शुभ लोगों का साथ है इस समय। अद्भुत समय है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।

मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों को धन का आगमन होगा। कुटुम्‍बीजनों की वृद्ध‍ि होगी। आभूषण की खरीदारी हो सकती है। अपने शब्‍द कौशल से व्‍यवसायिक निखार की ओर बढ़ रहे हैं।

कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों को समाज के शीर्ष के लोग आपकी तारीफ कर रहे हैं। सुकुमारता बनी हुई है। नायक-नायिका की तरह चमक रहे हैं। आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं।