मेषः-आज

मेष राशिवाले शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। तबीयत थोड़ी डिस्‍टर्बिंग रहेगी

लेकिन कोई बड़ी बात नहीं दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल

रहे हैं।
वृषभः- आज वृषभ राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय

न लें। प्रेम और तू-तू, मैं-मैं में न उलझें। प्रेम और व्‍यापार ठीक है

लेकिन प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं का संकेत दिख रहा है।
मिथुनः-आज

मेष राशिवाले गृहकलह का संकेत है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है।

प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी

अच्‍छी है।
कर्कः-आज कर्क राशिवाले पराक्रम रंग लाएगा। जिस

चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। जिस चीज की शुरुआत करना चाहते हैं,

खासकर व्‍यापारिक मामले में, उसकी शुरुआत करें। अच्‍छा रहेगा।
सिंहः-आज सिंह राशिवाले के धनागमन होगा। निवेश करने से अभी बचें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति पहले से बेहतर है।
कन्‍याः-आज कन्या राशिवाले सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। प्रेम और व्‍यापार भी काफी बढ़िया दिख रहा है।
तुलाः-आज

तुला राशिवाले खर्च की अधिकता से मन परेशान रहेगा। नेत्र विकार, सिर में

दर्द हो सकता है। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। प्रेम और व्‍यापार

करीब-करीब ठीक रहेगा।
वृश्चिकः-आज वृश्चिक राशिवाले के आर्थिक

मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। प्रेम

और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।
धनुः-आज धनु

राशिवालों को शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न

रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है।
मकरः-आज मकर राशिवाले जोखिम से उबर चुके हैं। भाग्‍य साथ दे रहा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है।

कुंभः-आज

कुंभ राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। वाहन चलाते

समय सावधानी बरतें। तबीयत खराब हो सकती है। कोई रिस्‍क न लें।