मेषः- आज मेष राशिवालों को आर्थिक क्षति के शिकार हो सकते हैं। नुकसान की आशंका है। आर्थिक रूप से किसी भी तरह का रिस्‍क न लें।
वृषभः-आज वृषभ राशिवाले नकारात्‍मकता से बचें। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही चल रहे हैं।
मिथुनः-आज मिथुन राशिवाले अनायास फालतू के खर्चे से परेशान करेंगे। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक चल रहे हैं।

कर्कः-आज कर्क राशिवाले स्वास्थ्य पर ध्‍यान दें। अपने आय के मार्ग पर भी ध्‍यान दें। समाचार जो मिल रहा है, उसकी भ्रामकता पर भी ध्‍यान दें। व्‍यापार मध्‍यम है।
सिंहः-आज सिंह राशिवालों को प्रेम और व्‍यापार पर ध्‍यान देने की जरूरत है। संतान पक्ष से भी थोड़ी अनबन या उनकी तबीयत खराब हो सकती है। मन परेशान हो सकता है।
कन्‍याः-आज कन्या राशिवालेअपने मान-प्रतिष्‍ठा पर ध्‍यान दें। पूजा-पाठ में अति से बचें। मध्‍यम में रहिए। यदि नहीं करते हैं तो करें। बहुत ज्‍यादा करते हैं तो कम करिए। त्रुटि न हो इसका ध्‍यान रखें।

तुलाः-आज तुला राशिवाले अभी जोखिम टला नहीं, एक दिन और। तू-तू, मैं-मैं से बचें। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा।

वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवाले व्यापारिक दृष्टिकोण से अभी रिस्‍क लेने लायक नहीं है। अपने और जीवनसाथी पर ध्‍यान दें। प्रेम की चंचलता नुकसान पहुंचा सकती हैय़

धनुः-आज धनु राशिवाले स्वास्थ्य पर ध्‍यान दें। पैरों में चोट लग सकती है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है।

मकरः-आज वृषभ राशिवाले बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। मानसिक स्थिति थोड़ी परेशानी में रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक रहेगा।

कुंभः-आज कुंभ राशिवाले खरीदारी से बचें। यदि करेंगे तो उसमें व्‍यवधान या तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। पारिवारिक कलह से बचें।