मेषः- आज मेष राशिवालों का संतान पक्ष से थोड़ा मन परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेगा।

वृषभः-आज वृषभ राशिवालों को भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में समस्‍या हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब सही रहेगा।

मिथुनः-आज मिथुन राशिवालों को पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।
कर्कः-आज कर्क राशिवालों के रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा। निवेश करने से बचें। वाणी अनियंत्रित हो सकती है। झगड़ा-झंझट के संकेत हैं। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा।
सिंहः-आज सिंह राशिवालों का मन थोड़ा उतार-चढ़ाव में रहेगा। बहुत हाई और बहुत लो रहेगा आपके साथ।
कन्‍याः-आज कन्या राशिवालों को सिरदर्द, नेत्र पीड़ा है लेकिन सिरदर्द और नेत्र पीड़ा से थोड़ा परेशान हो सकते हैं।
तुलाः-आज तुला राशिवालों की स्थिति ठीक है। थोड़ा खर्च से जरूर परेशान हैं। धन का आवक बना हुआ है।
वृश्चिकः-आज वृश्चिक राशिवालों को व्‍यापारिक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं।

धनुः-आज धनु राशिवालों का भाग्‍य साथ देगा। मान-प्रतिष्‍ठा पर आंच न आने पाए ध्‍यान रखें।
मकरः-आज मकर राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। शासन-सत्‍ता पक्ष से न भिड़ें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
कुंभः-आज कुंभ राशिवालों को जीवनसाथी पर ध्‍यान दें। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें।