मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का मन अचानक परेशान रहने लगेगा। मानसिक परेशानी, खर्च को लेकर परेशानी हो सकती है। सोच थोड़ी नकारात्‍मक हो सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। नौकरी-चाकरी, सरकारी तंत्र से जुड़ाव, व्‍यवसाय में सफलता मिलेगी।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अभी भी मध्‍यम है।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों को स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम में आपको भी ध्‍यान देना पड़ेगा। संतान पक्ष से कुछ खराब स्थिति न हो, इसका ध्‍यान रखिएगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा
कर्क (Carb)- आज कर्क राशिवालों की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बेहतर दिख रही है। घर में थोड़ा सा ड्राइनेस रहेगा।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों की स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव तंत्र भी आपका मजबूत नहीं है, कमजोर पड़ गया है। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान दें।
कन्‍या (Vigro)- आज कन्या राशिवालों को जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजगार में तरक्‍की करेंगे। शादी तय हो सकती है। अच्‍छी स्थिति दिखाई पड़ रही है।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवाले शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। मन थोड़ा खिन्‍न रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान रहेंगे। कुछ होगा नहीं। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलता रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक है।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवाले स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा सा ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी भी संभव है।
मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों की स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति सुधर चुकी है। संतान और व्‍यवसाय मध्‍यम है। रोजी-रोजगार के लिए यह समय अच्‍छा कहा जाएगा। पराक्रमी बने रहेंगे। प
कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों का आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन की प्राप्ति होगी। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। अभी निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार ठीक है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम है।