मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों के चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। मन परेशान होगा, खर्च को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा अनमना सा बना रहेगा जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी थोड़ा परेशान करने वाली होगी।

वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों के आशातीत आर्थिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। प्रेम और व्‍यापार भी भरपूर साथ दे रहा है।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों के रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना रहेगा। प्रेम की स्थ्‍िाति काफी सुधर चुकी है।
कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों के भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रुके हुए काम चल पड़ेंगे। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे।

सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों का जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार फिर भी पहले से ठीक-ठाक है। कोई समस्‍या की बात नहीं है।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों के रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। एक अच्‍छी और सुखद स्थिति आपकी दिख रही है।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों के शत्रु मित्र बनने की कोशिश करेंगे। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग सा समय होगा। विरोधी परास्‍त करने की कोशिश करेंगे लेकिन स्‍वयं परास्‍त होंगे।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों के भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है।

धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों के भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह भी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक रहेगा।
मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों के पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों के स्थिति सही है। धनागमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। कलह भी हो सकती है। वाणी के कारण कलह हो सकता है।