मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों को किसी भी नए काम की शुरुआत खासकर

व्‍यवसायिक पर ध्‍यान देना चाहिए। अभी रोक कर रखें। एक-दो दिन बाद उस पर

सोचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। थोड़ा धैर्य से काम

करें। सही हो जाएगा।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों की यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चल रहे हैं। हो सके तो यात्रा न करें।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों को स्थिति जोखिम भरी है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है लेकिन प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है आपका।
कर्क (Carb)- आज कर्क राशिवालों को स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है लेकिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। बस ये समय निकल जाएगा।
सिंह (Lion)- आज सिंह राशिवालों को शत्रुओं पर दबदबा आपका बना रहेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर रहेंगे लेकिन दबदबा कायम रहेगा, शत्रुओं पर। बहुत परेशान न हों।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों को स्थिति गर्माहट भरी है। चिड़चिड़ापन बना हुआ है। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य सबको लेकर चिड़चिड़ापन है। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा।
तुला (Scorpio) - आज तुला राशिवालों को घर की चीजों को बहुत शांत होकर निपटाएं। मां और स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों को पराक्रम साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कुछ अपने, कुछ पराए साथ देंगे। व्‍यापार सही चलेगा। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम चल रही है।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों को  रिश्‍तेदारों, कुटुम्‍बीजनों और स्‍वजनों से वाणी पर नियंत्रण रखकर बात करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, नेत्र या मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चलेगा।


मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों को स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। अंत में परिणाम सही आएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है।

कुंभ (Aquarius)- आज मेष राशिवालों को मानसिक स्थिति थोड़ी सी हिली हुई रहेगी। परेशान रहेंगे मन से। प्रेम में दूरी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेंगे।