मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का व्‍यवसायिक जीवन थोड़ा कठिन रहेगा। सीने में विकार की आशंका है। पैतृक सम्‍पत्ति में थोड़ी समस्‍या आ सकती है। राजनीतिक उतार चढ़ाव दिख रहा है।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों को अपमानित होने का डर सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। अचानक जिंदगी किसी खराब दिशा की ओर मुड़ सकती है। थोड़ी सावधानी बरतें।
कर्क (Crab)- आज कर्क राशिवालों का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। जीवनसाथी का भी स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। किसी नए व्‍यवसाय की शुरुआत अभी न करें। रुक जाएं। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य तीनों प्रभावित दिख रहा है।
सिंह (Lions)- आज सिंह राशिवालों का शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। ननिहाल पक्ष से कुछ खराब समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों का मन परेशान रहेगा। संतान पक्ष को लेकर, प्रेम को लेकर मन परेशान रहेगा। विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति है।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों का घरेलू जीवन, घरेलू सुख बाधित है। सीने में विकार की आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में भी परेशानी हो सकती है। घर में कुछ खराब माहौल हो सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों का घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों का मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों में अनबन, झगड़ा हो सकता है। अर्थ हानि, धन हानि, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है।

मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों का नकारात्‍मक और सकारात्‍मक दोनों तरह की चीजें आपके मन में चलेंगी। उर्जा का स्‍तर बढ़ेगा और घटेगा। सामंजस्‍य नहीं बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों का मन बहुत चिंतित रहेगा। काल्‍पनिक भय परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सिरदर्द और नेत्रपीड़ा से परेशान हो सकते हैं।