मेषः- आज मेष राशिवालों का जोखिम बना हुआ है। अभी थोड़ा सावधानीपूर्वक आपको आगे बढ़ना है। छोटी-छोटी चीजें आपको परेशान करेंगी। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम, संतान की स्थिति काफी अच्‍छी बनी हुई है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं।
वृषभः- आज वृषभ राशिवालों का जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अभी नए व्‍यवसाय की कोशिश न करें। जो चल रहा है उसे ही चलाने की कोशिश करें।
मिथुनः- आज मिथुन राशिवालों का शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे। कोई भी व्‍यक्ति जो विरोधी है परेशान करने की कोशिश करेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब हो सकते हैं लेकिन कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है।
कर्कः- आज कर्क राशिवालों का जीवन में इस समय लक्ष्‍य बहुत साफ नहीं दिखाई देगा। इस वजह से कुछ मानसिक परेशानी हो सकती है। कोई समस्‍या नहीं है।
सिंहः- आज सिंह राशिवालों का सीने में विकार की आशंका है। गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। तांबे की कोई भी वस्‍तु अपने पास रखें।
कन्‍याः- आज कन्या राशिवालों का पराक्रम रंग लाएगा। अपनों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। अपने भी स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम चलता रहेगा।
तुलाः- आज तुला राशिवालों का मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से अनबन संभव है। रुपए-पैसे का आवक रहेगा लेकिन थोड़ी कठिनाई के साथ। अभी निवेश पर रोक लगा दें।
वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों का ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता रहेगी।
धनुः- आज मे धनु राशिवालों का साझेदारी में थोड़ी समस्‍या होगी। खर्च को लेकर परेशान हो सकते हैं। खर्च की अधिकता से कर्ज की स्थिति आ सकती है। थोड़ा सा बचकर पार करें। प्रे
मकरः- आज मेष राशिवालों का आर्थिक मामले सुलझेंगे। धन का स्रोत सही होना चाहिए, ध्‍यान रखें। कुछ भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभः- आज कुंभ राशिवालों का जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे काम भी ठीक चलने लगा है। व्‍यापार सही चल रहा है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करें।