मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का विवादास्‍पद समय है ये। किसी तरह कोर्ट-कचहरी से बचें। कानूनी पचड़ों में न पड़ें। व्‍यवसायिक संघर्ष बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम और संतान पूरा-पूरा साथ निभाएगी।  मानसिक परेशानी अभी रहेगी।


वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों का लग्‍नेश के वक्री होने के कारण स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। प्रेम पूरा-पूरा साथ निभाएगा। संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। नौकरी में तरक्की के मौके मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों का प्रेम घर की ओर आ रहा है। सम्‍बन्‍ध अच्‍छे हो रहे हैं। प्रफुल्लित रहेंगे आप। जीवनसाथी के साथ सानिध्‍य हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य की भी अच्‍छी स्थिति है।मन अभी परेशान रहेगा।
कर्क (Cancer )- आज कर्क राशिवालों का स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। ऊर्जा का स्‍तर ऊपर-नीचे होता रहेगा। जीवनसाथी के साथ कोई बड़ा मनमुटाव न हो इसका ध्‍यान रखें। अपने अधीनस्‍थ कर्मचारियों पर कोई बड़ा दबाव न बनने पाए किसी अन्‍जानी स्थिति के चलते।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों का शत्रु सामने पड़ने की हिमाकत नहीं करेगा। आपका दबदबा बना रहेगा। व्‍यापार सही चल रहा है। संतान और प्रेम का पूरा-पूरा साथ होगा। शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा। नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं।

कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों की मानसिक स्थिति दबाव वाली रहेगी। अवसादग्रस्‍त हो सकते हैं। व्‍यापार रुक-रुक कर चलेगा। मानसिक शांति रहेगी। नौकरी में परिवर्तन के योगबन रहे हैं। उच्च पद प्राप्त हो सकता है।

तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों का घरेलू सुख बाधित रहेगा। घर में चीजें अवसादित रहेंगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। हालांकि सारा काम हो जाएगा। बातचीत में संयत रहें। धैर्यशीलता बनाए रखें।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों का पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी होगी लेकिन उस स्थिति को आप एन्‍ज्‍वॉय नहीं करेंगे। अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी मन परेशान रहेगा। परिवार में धार्मिक कार्य संभव।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों का आर्थिक रिस्‍क न लें। अपनों से जुबानी जंग न शुरू करें। कुछ ऐसा बोल जाएंगे कि रिश्‍ते खराब हो जाएं। क्रोध से भी बचें। पारिवारिक समस्याओं पर भी ध्यान दें।

मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों का अच्‍छा-बुरा, सुख-दुख, उतार-चढ़ाव बना रहेगा। व्‍यापार में धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे। मानसिक शांति रहेगी, पर आलस्य भी रहेगा। शैक्षिक कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं।
कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों का मन चिंतित रहेगा। साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। सिरदर्द और नेत्र पीड़ा की आशंका है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं। खर्चों में वृद्धि होगी। सेहत के प्रति सचेत रहें।