मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। ऊर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक‍-ठाक है।

वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों के धनागमन होगा। व्‍यवसाय अच्‍छा चलेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी सुधर चुका है।

मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों का सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। ऊर्जा का संचार होगा। चली आ रही परेशानियां दूर हो रही हैं। अशुभता, शुभता में परिवर्त‍ित हो चुकी है।
कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों का अज्ञात भय सताएगा। मन परेशानी में रहेगा। खर्च से मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में उर्जा की कमी महसूस करेंगे। थोड़ा आलस बना रहेगा।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों का रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों का रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। व्‍यवसायिक लाभ, राजनैतिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम के नए संकेत हैं। अच्‍छा समय कहा जाएगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों की परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। राजनैतिक लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम में नयापन बना रहेगा। व्‍यापार आपका सही चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों का चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है।

धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों का जीवनसाथी का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजरेगा।
मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवाले शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा।

कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय मत लीजिएगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें।