ग्रहों की स्थिति सभी राशियों के लिए बहुत ही अच्छी है। कुछ राशियों के जातकों के लिए आज बहुत ही व्यस्त दिन रहेगा। इसलिए जितना हो सके काम खत्म करने की कोशिश करते रहें है क्योंकि समय भी बहुत ही अच्छा है।  
मेषः- मेष राशि के जातकों की आज आर्थिक स्थ्‍िाति मजबूत रहेगी। दोपहर के बाद मन परेशान हो सकता है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर बनी हुई है।

वृषभः-  वृषभ राशि के जातकों की आज सत्‍ता पक्ष से लेकर आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के साथ व्‍यवसाय बहुत ही अच्‍छा है।

मिथुनः-  मिथुन राशि के जातकों को आज किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। प्रेम, व्‍यापार अद्भुत योग है।

कर्कः- कर्क राशि के जातकों का आज जोखिमभरा दिन रहेगा लेकिन कुछ देकर के लिए सब ठीक हो जाएगा। जातक शारीरिक या किसी भी तरह का कोई मुसिबत मोल ना लें।

सिंहः- सिंह राशि के जातकों आज हर तरह के महत्‍वपूर्ण काम निपटाना लें। दोपहर तक थोड़ा जोखिम वाला समय रहेगा, इसलिए काम को जल्दी ही खत्म करने की कोशिश करें।

कन्‍याः- कन्या राशि के जातकों की आज अच्‍छी स्थिति है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। सभ खुशलमंगल हैं।

तुलाः- तुला राशि के जातकों भावनाओं पर काबू रखें, क्योंकि शत्रु थोड़ा परेशान कर सकतें हैं। वैसे तो कोई समस्‍या की बात नहीं है।

वृश्चिकः- वृश्लिक राशि के जातकों आज कलह से बचें। प्रेम में न उलझिएगा नहीं।

मीन – मीन राशि के जातकों जोखिम से उबर चुके हैं तो निरंतर आगे बढ़ें।