मेषः- आज मेष राशिवालों को स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। भाग्‍यवर्धक दिनों का निर्माण होने लगा है। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर जा रहे हैं। प्रेम का पूरा-पूरा साथ है। संतान पक्ष थोड़ा मध्‍यम गति से आगे बढ रहा है। कुल मिलाकर एक अच्‍छी स्थिति है। थोड़ा सा डिस्‍टर्बिंग भी है।
वृषभः- आज वृषभ राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। खासकर स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति, प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा।
मिथुनः- आज मिथुन राशिवालों खुशहाल समय है। फिर भी थोड़ा सा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ है।
कर्कः- आज कर्क राशिवालों थोड़ा डिस्‍टर्बिंग लाइफ रहेगी इन दिनों। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ रहेगा। कुल मिलाकर कोई नुकसान नहीं दिख रहा है लेकिन थोड़ा सावधानी जरूर बरतें।
सिंहः-  आज सिंह राशिवालों  भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं।
कन्‍याः- आज कन्या राशिवालों भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि होगी लेकिन कलह की आशंका है। घर में सुख-सुविधाओं की चीजों की बढ़ोत्‍तरी होगी।
तुलाः- आज तुला राशिवालों किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया, प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।
वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों वाणी अनियंत्रित न होने पाए। पैसे वाला रिस्‍क न लें। कहीं उधार बाकी या निवेश वगैरह न करें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है।
धनुः- आज धनु राशिवालों ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। जरूरत की चीजें उपलब्‍ध होंगी, जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन फिर भी कोई नुकसान नहीं दिख रहा है। प्रेम और परिवार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा।
मकरः- आज मकर राशिवालों मन चिंतित रहेगा। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-व्‍यापार का साथ मिलेगा।
कुंभः- आज कुंभ राशिवालों आर्थिक स्थिति सुधरेगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया, प्रेम और व्‍यापार का भी पूरा-पूरा साथ मिलेगा।