मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझते दिख रहे हैं। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है लेकिन बहुत जल्‍द सुधार संभव है।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों के शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों के रुका हुआ काम चल पड़ेगा। परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अनुकूल चलेगा।
कर्क (carb)- आज कर्क राशिवालों के चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चलेगी।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों के जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी बेहतर है।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों के विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। छोटी-मोटी स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित परेशानियां लगी रहेंगी। प्रेम का साथ होगा।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों के भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं दिख रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों के ऊर्जा थोड़ी कम रहेगी स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। सरकारी तंत्र से कुछ लाभ हो सकता है। प्रेम और संतान मध्‍यम बना हुआ है।


धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों के स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी। पराक्रम रंग लाएगा। व्‍यापारिक लाभ होता दिख रहा है। अपनों का साथ होगा। सारे काम कर सकेंगे आप। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा।


मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी, कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि दिख रही है। वाणी पर नियंत्रण रखें। जुआ-सट्टा-लॉटरी में पैसे न लगाएं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है।


कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों के सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। शुभता बनी हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। बहुत जल्‍द सुधरने वाला है। संतान की स्थिति में भी बहुत जल्‍द सुधार होने वाला है। थोड़ा अभी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा।