मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का खुशहाल समय है। आनंद की प्राप्ति होगी। बच्‍चों की स्थिति में अच्‍छी बात दिख रही है। आर्थिक सम्‍पन्‍नता बढ़ेगी, धनोपार्जन होगा।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवालों का व्‍यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी-चाकरी में अच्‍छी स्थिति बनेगी। पिता का साथ होगा।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों का भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार की स्थिति भी बहुत अच्‍छी है।
कर्क (Crab)- आज कर्क राशिवालों का अभी जोखिम बरकरार है। थोड़ा सा संयमित रहें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों का जीवनसाथी का साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है।

कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों का गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। लेकिन सफलता मिलेगी। प्रेम में थोड़ी दूरी संभव है।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों का भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों का स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम, कोर्ट-कचहरी में हार का सामना करना पड़ सकता है। उच्‍चाधिकारियों की आखें आपकी ओर अच्‍छी नहीं दिख रही हैं। प्रेम और व्‍यापार सही दिख रहा है लेकिन व्‍यापार की स्थिति बहुत सही नहीं है।

धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों का स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। सरकारी तंत्र का लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। रोजी-रोजगार में तरक्‍की, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों का पहले से चीजें सुधार की ओर दिख रही हैं। व्‍यापार में थोड़े खर्चे बढ़े हुए हैं लेकिन इसका फल मिलेगा। संतान से दूरी है लेकिन इसका भी अच्‍छा फल मिलेगा। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें, निवेश न करें। बाकी सब कुछ अच्‍छा दिख रहा है।
कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों का स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा लेकिन तबीयत खराब वाली बात नहीं दिख रही है। आर्थिक मामले सुलझेंगे, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।