मेषः- आज मेष राशिवालों की थोड़ी विपरीत परिस्थिति रहेगी। कोई रिस्‍क न लें। चोट लग सकती है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। तबीयत खराब हो सकती है। जोखिम भरा समय है।
वृषभः- आज वृषभ राशिवाले जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। थोड़ा खट्टा-मीठा अनुभव रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें। जो चल रहा है, उसे उसी ढंग से चलने दें।
मिथुनः- आज मिथुन राशिवाले शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। शत्रु डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे।
कर्कः- आज कर्क राशिवालों को मन अनायास परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। संतान पक्ष से कोई अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है।
सिंहः- आज सिंह राशिवालों को भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में समस्‍या हो सकती है। भौतिक सुख-संपदा में थोड़ी सी परेशानी दिख रही है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा।
कन्‍याः- आज कन्या राशिवालों का पराक्रम रंग लाएगा। रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।
तुलाः- आज तुला राशिवाले पूंजी निवेश अभी न करें। कुटुम्‍बीजनों से कुछ परेशानी का अनुभव करेंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों की सार्थक और निरर्थक दोनों तरह की उर्जा आपके अंदर इस समय रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी।
धनुः- आज धनु राशिवालों की चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्चों को लेकर मन परेशान रहेगा। कुछ अज्ञात भय को लेकर भी मन परेशान हो सकता है। तबीयत थोड़ी मध्‍यम रहेगी। सिरदर्द या नेत्रपीड़ा मिल सकती है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी।
मकरः- आज मकर राशिवालों की आर्थिक मामले सुलझेंगे। तनाव के साथ रुपए-पैसे मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।
कुंभः- आज कुंभ राशिवालों की शासन-सत्‍ता पक्ष का प्रयास के साथ लाभ मिलेगा। परिश्रम अधिक करेंगे व्‍यापार में तो लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है।