मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों की स्थिति थोड़ी डिस्‍टर्बिंग है। शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे। राह में रोड़े अटकाए जाएंगे लेकिन राह के रोड़े हट जाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा।
वृषभ (Taurus)- आज मकर राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं संभव है। विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। परिवार वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का मौका मिल सकता है।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवाले के गृहकलह के संकेत हैं। प्रेम में नयापन आ रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही है। किसी परेशानी का हल मिल सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा।
कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों के भाइयों और मित्रों का साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक कोई अच्‍छी स्थिति बन सकती है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों का रुका हुआ धन वापस मिलेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन निवेश करने से बचें। लेन-देन करने से बचें। किसी नए व्यापार की शुरू करने की प्लानिंग कर सकते हैं। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।
कन्‍या (Kanya)- आज कन्या राशिवाले नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से रुक-रुककर आपका काम चलता रहेगा। किसी बड़े फैसले को लेने में जीवनसाथी की राय लेंगे।

तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों के मन चिंतित रहेगा। खिन्‍नता के शिकार होंगे। ज्‍यादा सोचकर मानसिक रूप से परेशान हो जाएंगे।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवाले आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति संभव है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों को पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। राजनीतिक लाभ मिलेगा। प्रेम और संतान में दूरी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।
मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों का भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धार्मिक बने रहेंगे।
कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। बस एक-दो दिन की बात है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है।