मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का मन परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। व्‍यापारिक तौर-तरीके और स्थिति सही चल रही है।
वृषभ (Taurus)- आज वृषभ राशिवाले के भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। व्‍यापारिक तौर पर कुछ अच्‍छी स्थिति आपके जीवन में जुड़ेगी।

 
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों का पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है।
कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों को धनहानि के संकेत हैं। कोई रिस्‍क न लें। वाणी नियंत्रित रखें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें।

सिंह (Leo)-  आज सिंह राशिवाले बहुत ऊर्जावान, सकारात्‍मक बने रहेंगे। व्‍यापारिक स्थिति आपकी मजबूत होगी।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों का चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन परेशान रहेगा। बहुत ज्‍यादा किसी चीज को सोचकर मन परेशान कर रखेंगे। खर्च की अधिकता रहेगी।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे।

वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों का व्‍यापारिक साथ, कोर्ट-कचहरी में विजय, पिता का साथ मिलेगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिेलेगा।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों का भाग्‍य साथ देगा। यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम में दूरी, व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।
मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं।

कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवाले रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका का साथ होगा।