आज पांचवा नवरात्रि है और आज दुर्गा माता के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता (maa skandamaata) का दिन है। आज के दिन मां स्कंदमाता की विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी और व्रत भी रखा जाएगा। बता दें कि मां स्कंदमाता (maa skandamaata) हर कार्य को सफल बनाती है। किसी तरह का कार्य हो उनके आर्शीवाद से सफल जरूर होता है। मां अपने भक्तों को अपनी संतान की तरह प्यार करती है। आज मां का प्यार पाने के लिए मां स्कंदमाता (maa skandamaata)  की आरती जरूर करें।



स्कंदमाता की आरती (
Maa Skandamaata Aarti)

स्‍कंदमाता की आरती

जय तेरी हो अस्कंध माता

पांचवा नाम तुम्हारा आता

सब के मन की जानन हारी

जग जननी सब की महतारी

तेरी ज्योत जलाता रहू मै

हरदम तुम्हे ध्याता रहू मै

कई नामो से तुझे पुकारा

मुझे एक है तेरा सहारा

कही पहाड़ो पर है डेरा

कई शहरों में तेरा बसेरा

हर मंदिर मै तेरे नजारे

गुण गाये तेरे भगत प्यारे

भगति अपनी मुझे दिला दो

शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो

इन्दर आदी देवता मिल सारे

करे पुकार तुम्हारे द्वारे

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये

तुम ही खंडा हाथ उठाये

दासो को सदा बचाने आई

'भक्त' की आस पुजाने आई.....