दिवाली (Diwali) पर मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की खास कृपा पाने के लिए आज कुछ उपाय करिए औप पाए अपार धन समृद्धि का वरदान। मां लक्ष्मी की कृपा से ही धन की प्राप्ति होती है।  जीवन में खुशियों की नहीं होगी कमी। जानिए ज्योतिष अनुसार खास उपाय-

  • ब्रह्म मुहूर्त में लक्ष्मीजी (maa Lakshmi) के मंदिर में जाकर पूजन-अर्चन कर, गुलाब का इत्र, गुलाब की अगरबत्ती, कमल
  • पुष्प, लाल गुलाबी वस्त्र तथा खीर का नैवेद्य लगाएं। माता लक्ष्मी की कृपा वर्षभर बनी रहेगी।
  • लक्ष्मी पूजन में गन्ना, कमल पुष्प, कमल गट्टे, नागकेसर, आंवला, खीर का प्रयोग धन प्राप्ति के मार्ग
  • प्रशस्त करता है।
  • दीपावली पूजन (Diwali pujan)में कुछ नागकेसर, कमल तथा लाल वस्त्र में बांधकर धन रखने की जगह रख दें। धन
  • प्राप्ति सुगम होगी।
  • दीपावली (Diwali) को किसी युवा सुहागन स्त्री को घर पर भोजन-मिष्ठान्न करवाकर लाल वस्त्रादि भेंट करें।
  • भाग्योदय नहीं हो रहा हो तो लक्ष्मीजी को चने की दाल कच्ची चढ़ाकर बाद में पीपल वृक्ष में चढ़ा दें।
  • अच्‍छे कामकाज में आए दिन नजर लगती रहती है तो रात्रि में कार्यस्थल पर से एक फिटकरी का बड़ा
  • टुकड़ा  लेकर उतारें तथा चौराहे पर फेंक दें। कार्य की बाधा दूर होगी।