लहसुन (garlic) वैसे तो एक खाने की चीज है लेकिन कि आपको जानकर हैरानी होगी कि लहसुन से स्वास्थ्य की ही नहीं ब्लि जीवन की भी कई तरह की समस्याओं का निदान किया जाता है। लहसुन का इस्तेमाल औषधि के तौर पर भी किया जाता है| विभिन्न प्रकार की दवाइयों में भी लहसुन (garlic) का इस्तेमाल किया जाता है।
लहसुन (garlic) से सेहत के लाभ-

जानकारी दे दें कि लहसुन खाने से आदमी का ब्लड प्रेशर (blood pressure) कंट्रोल में रहता है और यह दिल से संबंधित बीमारियों को भी कम करता है|

इसके अलावा लहसुन खाने से सर्दी जुकाम भी ठीक होता है.
लहसुन दिमाग को शांत करने का काम करता है।
लहसुन खाने से हमारा पाचन तंत्र भी सही होता है।
लहसुन के अंदर कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कैंसर को रोकने का काम करते हैं|

लहसुन (garlic) के टोटके-

लहसुन का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की तांत्रिक क्रियाओं के अंदर भी किया जाता है।
लहसुन से घर में से तमाम प्रकार की नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है।