भगवान विष्णु (Vishnu) की पूजा करने से आत्म शांति और घर में रिद्धि सिद्धि होती है। इनकी पूजा करने से मनवांक्षित फल की प्राप्ति होती है। भगवान विष्णु की साधना-आराधना करने से धन के साथ वैवाहिक सुखों की भी प्राप्ति होती है। धन प्राप्ति से लेकर संतान प्राप्ति तक भगवान विष्णु की आराधना की जाती है।
 
सरल पूजन विधि (Puja Vidhi)-
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठने का प्रयास करें।

स्नान-ध्यान के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण करें।
इसके बाद उगते हुए सूर्यनारायण को जल में हल्दी मिलाकर अघ्र्य दें।
भगवान विष्णु की पूजा में उनकी मूर्ति को स्नान करा कर पीले रंग के वस्त्र पहनाएं।
पूजा में पीले रंग के फूल और प्रसाद में पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं।
भगवान विष्णु (Vishnu) की पूजा में हल्दी के तिलक का प्रयोग करें।
उसे प्रसाद स्वरूप अपने माथे पर भी लगाएं।
हल्दी के इस प्रसाद से भगवान विष्णु (Vishnu) की कृपा बरसती हैं।
तुलसी या फिर चंदन की माला से भगवान विष्णु के मंत्रों का कम से कम एक माला जाप करें.
सरल मंत्र जैसे
1. ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’।
2. ‘ॐ नमो नारायण’
3. ‘श्रीमन नारायण नारायण हरि-हरि’