आज के समय में सभी युवा सफल (success) होने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन उनके हाथ निराशा ही लग रही है। बार बार निराशा होने के बाद वह गलत रास्ते यानी शॉर्ट कट मार रहे हैं। जिसके कारण से क्राइम चरम पर चल रहा है। शॉर्टकट में टाइम और मेहनत दोनों ही कम लगते हैं।
 
व्यापार हो या अच्छी नौकरी दोनों में ही सफलता (success) जरूर होती है। इस मेहनत के साथ साथ ये अचूक टोटके कर लेंगे तो आपकी मेहनत रंग लाएगी। साथ ही सफलता के रास्ते में आने वाली मुसीबतें भी दूर हो जाएंगी। इसके लिए सबसे जो उपाय करना है वो यह है कि -
उपाय-

 किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलते वक्त अपने हाथ में एक रोटी ले लें। इसके बाद रास्ते में जहां भी कई कोई कौआ दिखाई दें, उस रोटी के टुकड़े कर कौए को डाल दें और आगे बढ़ जाएं। ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता प्राप्त होगी।
किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू (lemon) लें। उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इसके साथ इस मंत्र का जाप भी करें "ॐ श्री हनुमंते नम:"  21 बार जाप करने के बाद नींबू को अपने साथ रखें।
 घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्च (black peppercorns) के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलट कर न देखें। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे। किसी अच्छे काम करने हेतु निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकलें।