/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/08/19/ganesh-chaturthi-1597824011.jpg)
अलगे महीने सितंबर में गणेश चतुर्थी आने वाली है। इस विशेष अवसर पर और बुधवार या चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश जी के चौदह नामों का जो कोई भी व्यक्ति खास कर जाप करता है। बताया जाता है कि इससे निश्चित रूप से ही अभिष्ट फल की प्राप्ति होती है। आपको भी धन की चाह है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति करनी है तो श्री गणेश के निम्न दिए गए नामों का जाप करें-
नाम-
1. विनायक
2. गजानन
3. गणेश
4. लंबोदर
5. एकदंत
6. वक्रतुंड
7. विघ्नराज
8. भालचंद्र
9. गणधिप
10. विकट
11. हेरंब
12. कृष्णपिंगाक्ष
13. आखुरघ
14. गौरीसुत।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |