अभी शनिदेव कुछ राशियों पर कहर बरपा रहे हैं। कुछ राशियों के लोगों के बहुत ही बुरे दिन चल रहे हैं। किसी राशियों पर शनि की साढ़े साते चल रही है तो किसी पर ढैय्या चल रही है। अभी के समय धनु, कुंभ, मकर, मिथुन और तुला राशि पर शनि की महादशा चल रही है। जैसे कि हम जानते है कि शनि की महादशा की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनि को ज्योतिष में पापी और क्रूर ग्रह कहा जाता है।


बता दें कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या को ज्योतिष में खतरनाक माना जाता है। इस समय धनु, कुंभ, मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती और मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या लगने पर जीवन बुरी तरह प्रभावित हो जाता है, जीवन में की तरह की चीजों से सामना करना पड़ता है। शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।

आज मंगलवार है और यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। आज हनुमान भक्त शिरोमणि भी हैं और वीर शिरोमणि भी। हनुमान जी से बड़ा कोई भक्त भी नहीं है और उनके समान कोई बलवान भी नहीं है। हनुमान जी की कृपा से सभी तरह के दोष दूर हो जाते हैं। धनु, कुंभ, मकर, मिथुन, तुला राशि वाले शनि की महादशा से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन ज्यादा से ज्यादा हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।


हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ और भगवान श्री राम और माता सीता के नाम का सुमिरन करना चाहिए। रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी दुख- दर्द दूर हो जाते हैं।