आज शनिवार का दिन बहुत ही खास है और आज शनि देवता (shani devata) की पूजा के लिए खास माना गया है। अगर कुंडली में शनि ग्रह (Saturn planet) कमजोर है तो व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर ये ग्रह शुभ स्थिति में विराजमान है तो इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं।
शनि (shani) की शुभ स्थिति रंक को राजा तक बना सकती है। अगर शनि साढ़े साती, शनि ढैय्या या शनि की महादशा के कारण आपको करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप इनमें से कोई भी एक उपाय करके अपनी प्रगति के मार्ग खोल सकते हैं।
उपाय-
शनिवार के दिन करें छायापात्र दान:-

शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन तिल के तेल या सरसों के तेल का छायापात्र दान करना चाहिए। छायापात्र दान करने के लिए एक कटोरी या मिट्टी का कोई बर्तन लें उसमें सरसों का या फिर तिल का तेल डालें।
अब उस कटोरी में अपनी परछाई देखकर उसे दान कर दें।



धतूरे की जड़ धारण करें:-


शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए धतूरे की जड़ को धारण करना शुभ माना जाता है।

धतूरे की जड़ को गले या हाथ में धारण किया जा सकता है।
ध्यान रखें कि धतूरे की जड़ को शनिवार के दिन शनि होरा या शनि नक्षत्र में धारण करें।
ऐसा करने से शनि के द्वारा करियर में आ रही है बाधाएं दूर होने लगेंगी।