/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/08/21-1641643235.jpg)
मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के दिन काले तिल का संबन्ध शनिदेव (Shani Dev) से माना गया है और गुड़ का संबन्ध सूर्यदेव से माना गया है। इस संक्रान्ति के दिन पिता सूर्यदेव और पुत्र शनि के घर मकर राशि में जाते हैं, ऐसे में सूर्य और शनि दोनों ही ग्रहों को सशक्त होते है। ऐसे में पिता-पुत्र की कृपा से घर में सुख समृद्धि आती है। इसी के साथ कुछ उपाय इस दिन जरूर कर लें... फिर देखिए चमत्कार......
मकर संक्रान्ति का टोटका (Makar Sankranti Totka )-
- मकर संक्रांति के महापर्व पर सूर्य से संबंधित दोष को दूर करने के लिए लाल चन्दन, घी, आटा, गुड़, काली मिर्च आदि का दान करें।
- चंद्र ग्रह (moon) से जुड़े दोष को दूर करने के लिए चावल के साथ, कपूर, घी, दूध, दही, सफ़ेद चन्दन आदि का दान करें।
- मंगल ग्रह (Mars) के दोष को दूर करने के लिए गुड़, शहद, मसूर की दाल, लाल चन्दन आदि का दान करें।
- बुध ग्रह (Mercury) के दोष को दूर करने के लिए चावल के साथ धनिया, मिश्री, सूखा तुलसी पत्ता, मिठाई, मूंग, शहद का दान करें।
- बृहस्पति ग्रह (Jupiter) से जुड़े दोष दूर करने के लिए शहद, हल्दी, दाल, रसदार फल, केला आदि का दान करें।
- शुक्र दोष (Shukra ) के लिए मिश्री, सफ़ेद तिल, जौ, चावल, आलू, इत्र आदि का दान करें|
- शनि दोष (Shani) है तो उसे दूर करने के लिए मकर संक्रांति के दिन काला तिल, सफेद तिल, सरसों का तेल और अदरक अन्य सामग्री के साथ दान करें।
- मान्यता है कि इस महापर्व पर शनिदेव अपने पिता सूर्यदेव से मिलने के लिए आते हैं।
- इस दिन सूर्यदेव के साथ शनिदेव की पूजा और उपाय भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |