आज मंगलवर है और आज का दिन हनुमान जी को अर्पित होता है। आज के दिन हनुमान जी और सियाराम की पूजा करने से जीवन के दुख दर्द परेशानियां दूर होती है। आप भी परेशान हो तो आज के दिन कुछ छोटे छोटे काम कर लेंगे तो पैसों की कमी दूर हो जाएगी। इसके लिए पहले अपने आप पर पूरा विश्वास रखें और फिर काम शुरू करें-
उपाय-
कर्जा दूर करने के सिद्ध प्रयोग शुक्ल पक्ष पहले मंगलवार को स्नान कर शिव मंदिर जाएं। हनुमान जी के मंदिर में लाल झंडा लगायें कर्जा दूर होगा। शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल चढ़ाएं। यह प्रयोग आठ मंगलवार करें, 108 बार निम्न मंत्र बोलकर दाल चढ़ाएं।


ऊँ ऋण मुक्तेश्वर सदा शिवाय नम:।

शुक्ल पक्ष की मंगलवार को आटे में गुड़ मिलाकर मीठे पुए हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं तथा निम्न मंत्र की 108 बार जाप करके गरीबों को वस्त्र व भोजन मंगलवार को करायें।


ऊँ हं हूनुमते ऋणमोचने नम:।
80 मंगलों भूमिपुत्राश्च ऋणहर्ता धनप्रद।
स्थिरासनों महाकाय: सर्व काम विरोधक।।

उपरोक्त मंत्र का एक माला (रुद्राक्ष) से जाप करके देसी घी का दीपक जलाकर दौ लौंग जलायें। जले हुए लौंग किसी पेड़ के नीचे दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें।