हर कोई चाहता है कि उसके पास बहुत सारे पैसों हो लेकिन जब मेनहत की बात आती है तो आसाल सिर चढ़ जाता है। हर कोई आसान तरीकों से पैसों को हासिल करना चाहता है। तो शास्त्रों में थोड़ा करने को कहा है जिससे पैसों की आवक बनी रहे और पैसा टिकता रहे। इसके लिए कुछ छोटे छोटे काम करने होंगे जिससे पैसा पर्स में रहे और टिका रहे। 

 

वैदिक सनातन के अनुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर पीपल वृक्ष पर मां लक्ष्मी की परिक्रमा की जाती है। इसलिए जो व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान हो, उसे पूर्णिमा को पीपल वृक्ष के जड में पूजन करें, जल चढायें और मां लक्ष्मी की उपासना करें फिर कम से कम इस मंत्र (ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं ह्रीं ह्रीं फट्) की एक माला करें।

दूसरा उपाय-

किसी भी शुभ मुहूर्त अथवा अक्षय तृतीया या फिर पूर्णिमा या दीपावली या किसी अन्य शुभ मुहूर्त में सुबह जल्दी उठें। सभी आवश्यक कार्यों से निवृत्त होकर एक लाल रेशमी कपडा लें। अब उस लाल कप़डे में चावल के 21 दानें रखें। ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी तरह से अखंडित होना चाहिए यानि कोई टूटा हुआ दाना न रखें। उन दानों को कपडे में बांध लें इसके बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें। पूजा में यह लाल कप़डे में बंधे चावल भी रखें और पूजन के बाद यह लाल कपडे में बंधे चावल अपने पर्स में छुपाकर रख लें। ऎसा करने पर कुछ ही समय में धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होने लगेंगी।