/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/04/eating-salt-1630739123.jpg)
नमक के उपाय का बड़ा महत्व है। नमक जितनी खाने जरूरी होता है उतना ही जीवन में खुशियां भरने के लिए भी नमक अहम भूमिका निभता है। नमक के उपाय घर को बर्बाद करने की भी ताकत रखता है तो घर में सुख-समृद्धि को भी बढ़ाने की ताकत रखता है। बता दें कि नमक राहु और केतु के बुरे प्रभावों को दूर करने में कारगर होता है। नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना गया है।
नमक के कुछ उपाय से चंद्र और शुक्र के अशुभ प्रभावों से भी बचा जा सकता है। नमक से वास्तु उपाय किए जाते हैं, जिसे आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती है।
उपाय-
- नमक हमें बुरी नजर से बचाता है। अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार
- उनके ऊपर लेकर घूमा दें फिर उस नमक को बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं।
- रात को सोने से पहले पानी में नमक मिलाकर हाथ पैर धोएं इससे थका जल्दी दूर हो जाती है और नींद अच्छी
- आएगी।
- यदि घर में कोई लंबे समय से बीमार चल रहा हो, तो उसके बिस्तर के पास कांच की बोतल में नमक भरकर
- रखें और हर हफ्ते बाद इसे बदल दें।
- घर के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए पोंछे के पानी में नमक डालकर लगाएं।
- वास्तुदोष के वजह से परेशान हो तो स्नान घर में शीशे के प्याले में नमक भरकर रख दें। ऐसा करने से आपके घर के अंदर का वास्तुदोष दूर हो जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |