/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/16/lord-ganesh-1623828289.jpg)
पार्वती पूत्र श्री भगवान गणेश (Lord Ganesh) सबसे पहले और अधिक पूजे जाने वाले देवता हैं। किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भगवान गणेश की पूजा करने के साथ साथ इनकी जिंदगी से कई तरह की सीख भी हम ले सकते हैं। जिससे जीवन में सफलता जल्दी मिलेगी और हर धन धान्य की भी कमी नहीं रहेगी।
अच्छा श्रोता (good listener)-
अच्छा श्रोता मतलब बोलने से ज्यादा सुनना चाहिए। हमेशा कहा जाता है कि किसी भी स्थिति को संभालने के लिए एक अच्छा श्रोता होना बेहद जरूरी है।
संतुलन रखना (Maintain balance)-
जीवन में संतुलन बनाए रखना काफी जरूरी है। घर हो या काम या मौज-मस्ती, खेल और जीवन में हमेशा संतुलन बनाकर रखना चाहिए।
सबका सम्मान (Respect everyone)-
कोई भी आसमान नहीं है और कोई पाताल नहीं है। सभी के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा आप चाहते हैं कि वे आपके साथ करें।
बुद्धिमानी से इस्तेमाल (power wisely)-
ज्ञान और शक्ति आपका सबसे शक्तिशाली हथियार है इसलिए आपको इसका बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि खुद को या दूसरों को नुकसान न पहुंचे।
खामियों को स्वीकार करना (Accept flaws)
खुद की खामियों को अपने पूरे दिल से स्वीकार करना चाहिए। ये कमजोरी नहीं बल्कि आपकी ताकत बनती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |