कई बार किस्मत अचानक से इंसान का साथ देना छोड़ देती है। इस कारण से मन मुताबिक फल नहीं मिलता। सोई किस्मत को चमकाने के लिए केसर का टोटका बेहद खास है। केसर के टोटके का जिक्र लाल किताब में भी किया गया है। केसर के कुछ खास टोटके किस्मत को चमका देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि केसर के इन खास टोटकों से पति-पत्नी का रिश्ता भी मजबूत रहता है और जीवन खुशहाल रहता है।


केसर का मांगलिक दोष दूर करना टोटका
कुंडली के मांगलिक दोष से जीवन में सफलता नहीं मिलती साथ ही भाग्य भी मध्यम हो जाता है। इसके लिए भी केसर का टोटका लाभकारी है। मांगलिक दोष से पीड़ित लोगों को लाल चंदन और केसर को मिलाकर हनुमान जी को तिलक लगाएं।आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
कुंडली में पितृ दोष के कारण जीवन में आर्थिक तंगी के साथ-साथ कई परेशानियां आती है। इसे दूर करने के लिए केसर का टोटका खास है। चतुर्दशी या अमावस्या के दिन घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में केसर का धूप दिखाना दिखाएं। इस टोटके से पितृ देव खुख होते हैं।धन के लिए
जिन महिलाओं की कुंडली में शुक्र कमजोर होता है उन्हें जीवन में पर्याप्त सम्मान और धन नहीं मिलता। ऐसे में इसे दूर करने के लिए केसर का टोटका लाभकारी होता है. केसर के टोटका इस टोटके में महिलाओं को सुहाग की चीजों के साथ केसर का भी दान करना चाहिए। पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत करने के लिए
अगर पति-पत्नी में बराबर विवाद मनमुटाव रहता है, तो केसर को दूध में केसर को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसका चंदन रोजाना पति-पत्नी अपने माथे, नाभि और गले में लगाएं। केसर के इस टोटके से पति-पत्नी का आपसी संबंध मजबूत होता है। भाग्य को मजबूत बनाने के लिए
अगर भाग्य सो गया है या इसका साथ नहीं मिल रहा है तो रोजाना स्नान करने के बाद शुद्ध केसर का तिलक लगाएं। केसर के इस टोटके से भगवान शिव, विष्णु और माता लक्ष्मी खुश होतीं है। जिसके बाद किस्मत का साथ मिलना शुरू हो जाता है।