/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/07/download-1628340913.jpg)
पैसों की तंगी (money crunch) हर किसी को सताती है। इससे हर कोई छुटकारा पाना चाहता है। जिन लोगों के पास पैसा नहीं है उन्हें इसकी वैल्यू बहुत ज्यादा अच्छे से पता है। अगर आप भी इन सभी चीजों से जूझ रहे हो तो पर्स के साथ कुछ उपाय कर लीजिए फिर चमत्कार देखिए।
बता दें कि जहां पैसा रखते है वहां ऐसी कोई अनुपयोगी और अपवित्र चीज नहीं रखनी चाहिए जिससे माँ लक्ष्मी रूठ जाती है। कई बार पर्स में ऐसी चीजें रख लेते हैं जो कि वास्तु के हिसाब से गलत होती हैं।
क्या रखें या ना रखें पर्स में चीजें-
लाल रंग का कागज़- लाल रंग के कागज़ में अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांधकर अपने बटुए में रखें। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्नं होती है और आपकी लिखी हुयी इच्छा जल्द पूरी होती है।
चावल (Rice)-
वास्तु शास्त्र में अनाज और धन को एक सामान बताया गया है। अगर आप अपने पर्स में चुटकी भर चावल रखते है तो आपको अनचाहे खर्चों से राहत मिलती है और पैसों में बढ़ोतरी होती है।
लक्ष्मी (Lakshmi) जी की फोटो-
वास्तु के अनुसार आपको माँ लक्ष्मी की बैठी हुयी फोटो पर्स में रखनी चाहिए। ऐसा करने से आपको कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती और आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
सोने-चांदी का सिक्का (gold-silver coin)-
अगर आपके पास चांदी का सिक्का है तो उसे अपने पर्स में रखें ताकि आपको धन लाभ हो। याद रखें की सोने या चांदी के सिक्के को पर्स में रखने से पहले यूज़ मंदिर में माँ लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श जरुर कराएं या कुछ समय के लिए चरणों में रखें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |