काजल (Kajal) आँखों की सुंदरता को बढ़ाता है। आंखों का गहना होता है काजल। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काजल से किस्तम के ताले भी खोले जा सकते हैं। शास्त्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह काले कपड़े में जटे वाले नारियल को लपेट दें। इसके बाद इस पर काजल की 21 बिंदी लगा दें। इसके बाद इसे घर के बाहर लटका दें। इससे घर में बेवजह कलह नहीं होगा।

इसी तरह से कई ऐसे टोटके शास्त्रों में बताए गए हैं जो कि तरक्की की राह को खोल देते हैं।
शनि दोष दूर करना (Shani Dosh)-

काला सुरमा (black antimony) किसी शीशी में लेकर अपने ऊपर से उतारकर किसी खाली जमीन में गाड़ दें। इस टोटके से घर में शनिदेव की शुभ दृष्टि रहती है। ऐसा शनिवार के दिन करना अच्छा होता है।
मंगल दोष दूर करना (Mangal Dosha)-

अगर कुंडली का मंगल अशुभ प्रभाव दे रहा है तो इसे दूर करने के लिए काला सुरमा आंखों में लगाएं। इसके मांगलिक दोष से धीरे-धीरे निजात मिल जाता है।
नौकरी में परेशानी (Job trouble)-

अगर नौकरी जाने के खतरा है या ट्रांसफर रुकवाना चाहते हैं तो ऐसे में डली वाला 5 ग्राम सुरमा लेकर किसी सुनासान जगह पर गाड़ दें। जिस औजार के जमीन खोदी गई उसे घर न लाएं।