हर कोई पैसों वाला बनना चाहता है। लेकिन मेहनत नहीं करना चाहते हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो मेहनत तो करते हैं लेकिन फिर भी उनके पास पैसा नहीं होता है। ऐसे ही लोगों के लिए शास्त्रों में कई तरह के उपाय बताएं गए हैं। इन उपायों से मां लक्ष्मी का साथ हमेशा बना रहता है। रत्न शास्त्र में धन या पैसों से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र है जिनको धारण करने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है।


जानकारी के लिए कई तरह के रत्न होते हैं जो किस्मत बदलने की ताकत रखते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही रत्नों के बारे में बता रहे हैं। सबसे पहला जो रत्न हैं वह है सुनहला रत्न जो कि रत्न शास्त्र के अनुसार, बेवजह धन हानि होने पर धारण किया जाता है। बताया जाता है कि अगर घर में धन टिक न रहा हो तो भी सुनहला रत्न धारण किया जा सकता है।

इसी तरह से हरे रंग, टाइगर रंग, माक्षिक रंग के स्टोन भी कई तरह की पैसों की तंगी को दूर करने में काम आते हैं। स्टार्टअप में पैसों की तंगी को हरे रंग का जेड स्टोन इस दोष को दूर करता है। टाइगर रत्न सबसे प्रभावी और शीघ्र फलदायी वाला रत्न है। इससे सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। माक्षिक रत्न की बात करें तो इसे पहने से पैसे कमाने के नए-नए तरीके आते हैं और आत्म विश्वास पैदा होता है।