मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों का पूरे वर्ष धन के मामले में आगे बढेंगे। विदेश यात्रा का योग बनेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा संघर्ष रहेगा लेकिन आप आगे बढ़ेंगे।
वृषभ (Taurus)- आज मेष राशिवालों का कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। कोर्ट-कचहरी में विजय का संकेत है। संतान की स्थिति अच्‍छी है। विदेश जाने की सम्‍भावना है। कुल मिलाकर यह वर्ष आपका अच्‍छा रहेगा।
मिथुन (Gemini)- आज मिथुन राशिवालों का 2021 से बेहतर वर्ष होगा। हड्डी की थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन पहले से कम। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी होने का संकेत है। विदेश यात्रा संभव है। प्रेम, संतान बहुत बढ़िया है। कुल मिलाकर यह वर्ष 2021 से अच्‍छा होगा लेकिन थोड़ा सा शारीरिक कष्‍ट दिखता है।
कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों का बहुत बचकर पार करना पड़ेगा। बिल्‍कुल भी अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। हो सके तो कोई बड़ी शुरुआत न करें। ये वर्ष आराम से लेकर चलें। बहुत लाभप्रद नहीं होगा। यदि शुगर के मरीज हैं। मूत्र रोग से पीड़ित हैं तो भी ध्‍यान देने की जरूरत है।
सिंह (Leo)- आज सिंह राशिवालों का कुछ अच्‍छा, कुछ बड़ा, कुछ नया दिख रहा है। गुरु का पूरा-पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। अविवाहितों की शादी हो सकती है। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विदेश यात्रा हो सकती है।
कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों की मध्‍यम स्थिति है। तकनीकी पढ़ाई, लोहे का व्‍यापार, चमड़े का व्‍यापार, कोयले का व्‍यापार करने वालों के लिए उत्‍तम वर्ष है। जो लोग तकनीकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं उनके लिए अच्‍छा समय है। कुल मिलाकर मध्‍यम से थोड़ा बेहतर वर्ष है। एक जनवरी को रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे।
तुला (Libra)- आज तुला राशिवालों का यह वर्ष बहुत शुभ है। खासकर विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्‍छा वर्ष है। जीवनसाथी का बहुत सानिध्‍य मिलेगा। रोजगार में तरक्‍की करेंगे। विदेश जाने का योग बनेगा। उत्‍तम वर्ष है। एक जनवरी को पूंजी निवेश न करें।
वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशिवालों की स्थिति बहुत अच्‍छी है। खासकर प्रापर्टी, भौतिक सुख-संपदा, घर की स्थिति, मां के स्‍वास्‍थ्‍य, विदेश यात्रा आदि के मामले में सकारात्‍मक संकेत हैं। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है।
धनु (Sagittarius)- आज धनु राशिवालों का यह वर्ष सामान्‍य होगा। न बहुत अच्‍छा, न बहुत खराब। धन के मामले में थोड़ी कमी महसूस करेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। खर्च की अधिकता को लेकर थोड़ी परेशानी महसूस करेंगे।
मकर (Capricorn)- आज मकर राशिवालों का इस वर्ष स्थिति बहुत अच्‍छी है। यह वर्ष वरदान जैसा है। ईश्‍वरीय आशीर्वाद रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, धन की स्थिति बहुत अच्‍छी है। वाणी से इतने अच्‍छे हो जाएंगे कि आपके सारे काम वाणी से हो जाएंगे।
कुंभ (Aquarius)- आज कुंभ राशिवालों का बहुत शुभ वर्ष रहेगा। थोड़ा सा वजन बढ़ सकता है। हार्मोनल समस्‍या हो सकती है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। धन की प्राप्ति, संतान की प्राप्ति हो सकती है। संतान की ओर से खुशहाल समाचार मिलेगा।