मेष (Aries)- आज मेष राशिवालों के जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा। नौकरी-चाकरी में मन लगेगा। व्‍यापारिक, मन-मस्तिष्‍क बड़ा अच्‍छा रहेगा। आनंददायक समय है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। छुट्टी सा महसूस करेंगे।


वृषभ (Taurus)-  आज वृषभ राशिवाले शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा।
मिथुन (Gemini)-  आज मिथुन राशिवालों के क्रोध पर काबू रखें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। अभी महत्‍वपूर्ण निर्णय थोड़ा सा रोक दें। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। कर्क (Cancer)- आज कर्क राशिवालों के जमीन-जायजाद की खरीदारी करना चाहते हैं तो आगे बढ़ें। यह उचित समय है। आगे बढ़ें। यह सपना पूरा हो सकता है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। सिंह (Leo)-  आज सिंह राशिवालों के किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। व्‍यवसायिक लाभ होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, व्‍यापार बहुत अच्‍छा और प्रेम की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। कन्‍या (Virgo)- आज कन्या राशिवालों के धनागमन होगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। कुटुम्‍बीजनों की भी वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है।तुला (Libra)-  आज तुला राशिवाले सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है।
वृश्चिक (Scorpio)-  आज वृश्चिक राशिवालों का मन व्‍याकुल रहेगा। खर्च से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।धनु (Sagittarius)-  आज धनु राशिवालों के आर्थिक क्रियाएं भरपूर साथ देंगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
मकर (Capricorn)-  आज मकर राशिवालों के स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। यात्रा में लाभ होगा। कुंभ (Aquarius)-  आज कुंभ राशिवालों के रुका हुआ काम चल पड़ेगा। परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। धार्मिक क्रियाओं में भाग लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है।