/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/10/1332786683-H-786x537-1636542268.jpg)
छठ पूजा (Chhath Puja) बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह बहुत ही
बड़ा त्योहार होता है। इसमें गंगा मैया के साथ साथ सूर्य देव (Lord
Bhaskar) की भी पूजा खास महत्व रखती है। आज के दिन जो पर्व हैं वह छठ अस्ताचलगामी का दिन हैं और अगले दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की जाती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से पहले देश में एक जगह ऐसी है जहां 7 घोड़ों की पूजा करने की परंपरा है। यह यूपी के चंदौली में किया जाता है जहां भगवान सूर्य (Sun) के साथ ही उनकी सवारी घोड़े का भी पूजन करने का विधान है। छठ पर्व के दौरान नगर भ्रमण के लिए सात घोड़े छोड़े जाते हैं।
बता दें कि व्रती महिलाएं इन घोड़ों की पूजा करती हैं और आरती उतारने के साथ ही उन्हें चना और गुड़ खिलाकर पूजा सफल होने का आशीर्वाद मांगती हैं। मान्यता है कि डाला छठ (Chhath Puja) के दौरान नगर भ्रमण पर निकले इन घोड़ों के पांव जहां भी पड़ते हैं। वह स्थान पवित्र हो जाता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |