सुबह शानदार होती है तो पुरा दिन गजब का गुजरता है। सुबह की शुरूआत ही पूरे दिन का सारा काम तय करती है। अच्छे जीवन के लिए सुबह से शुरुआत अच्छी करें। इसके लिए शास्त्रों में कुछ बातें हैं जिनका खास ध्यान रखना पड़ता है। शास्त्रों में बताया गया है कि सुबह उठते ही कुछ मंत्रों का जाप करना इंसान के जीवन काया बदल सकता है।
ये बुहत ही लाभकारी होता हैं। इससे जीवन की हर परेशानियां दूर होती हैं तथा इंसान के दैनिक जीवन में सुख और समृद्धि आती हैं। इसके लिए सुबह उठते ही निम्न दिए गए मंत्र पढ़ते हैं तो इससे लाइफ बहुत ही शानदार हो सकती है


सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:।।


सुबह उठाते ही इन दो मंत्रों का जाप करने से लाइफ में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। सकारात्मक बढ़ती हैं। इससे बुद्धि और विवेक में बढ़ोत्तरी होती हैं, तरक्की मिलती है। धन की प्राप्ति होगी और इससे आपका दिन भी अच्छा बीतेगा।