/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/19/karwachauth-1634632770.jpg)
करवाचौथ (Karva Chauth vrat) 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा। पत्नि पति के प्यार के लिए व्रत रखा जाता है और ये व्रत अपने नियमों को लेकर बेहद कठिन माना जाता है। इसमें महिलाओं को निर्जला व्रत रखना पड़ता है। फिर चांद देखकर भोजना खाया जाता है इससे पहले अन्न नहीं खाया जाता है। बता दें कि इस दौरान सरगी कर सकते हैं।
जानकारी दे दें कि सारगी (Karva Chauth sargi) में कुछ ऐसा खाएं जिससे आपको पूरे दिन ऊर्जा मिल सकें। जिसमें सुबह ड्राई फ्रूट्स खाएं। इनका सेवन करने से आपको दिनभर भूखा रहने की ताकत मिलेगी और भूख भी नहीं लगेगी।
व्रत रखने से पहले आप थोड़े से बादाम या अखरोट भी खा सकती हैं जिससे कई घंटों तक आपका एनर्जी लेवल बना रहेगा। इसके अलावा आप अपनी सरगी में हल्का गर्म दूध भी शामिल कर सकती हैं, इससे आपको दिन भर के लिए एनर्जी मिलेगी।
व्रत (Karva Chauth vrat) के दिन खुद को बिजी रखने के लिए घर पर ज्यादा काम ना करें वरना आपको जल्दी ही थकान महसूस होने लगेगी।
व्रत (Karva Chauth vrat) से एक दिन पहले रात को जल्दी सोने की कोशिश करें और सुबह जल्दी उठें। ऐसा करने से आप खुद को पूरे दिन फ्रेश फील करेंगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |