घर को व्यवस्थित करना बहुत मुश्किल होता है। वास्तु के हिसाब से और ज्यादा कठीन होता है लेकिन आम बातों का हम ख्याल रख सकते हैं। जैसे कि सोते समय भी हम कई ऐसे गलतियां कर देते हैं, जो वास्तु दोष (Vastu) का कारण बन जाती हैं। तो ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखना बहतु ही जरूरी होता है।

जूते-चप्पल (footwear)-

बेड के सिरहाने के पास कभी भी फुटवियर यानी जूते-चप्पल मौजूद नहीं होने चाहिए। यहां तक कि जूते-चप्पल बिस्तर के ठीक नीचे भी नहीं होने चाहिए। इससे आर्थिक परेशानियां भी तंग करती हैं।
पर्स (Purse)-

कई लोग सिर के पास पर्स रखकर ही सो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस कदम से व्यक्ति को आर्थिक तंगियों का सामना कर पड़ जाता है। साथ ही उन्हें तनाव का भी सामना करना पड़ जाता है।
किताबें (books)-

कई बार लोग रात में पढ़ाई करने के बाद अपनी किताबों या नोट बुक्स को सिरहाने रखकर ही सो जाते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक इससे विद्या का अपमान होता है और ऐसा करने से करियर पर भी फर्क पड़ता है।