/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/07/27/image-1595845128.jpg)
मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
कई लोग मंगलवार को कुछ गलतियां कर बैठते हैं। उनकी वजह से उनको हनुमान जी की कृपा से वंचित रहना पड़ता है। आज जानिए कि मंगलवार के दिन कौन से काम नहीं चाहिए।
मंगलवार को शृंगार का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आती है। सोमवार और शुक्रवार के दिन शृंगार का सामान खरीदना शुभ माना जाता है।
मंगलवार को दूध से बनी कोई भी मिठाई खरीदना अशुभ माना जाता है। इस दिन भूल से भी बर्फी, कलाकंद और रबड़ी न खरीदें। मंगलवार के दिन दूछ से बनी कोई चीज दान भी नहीं करनी चाहिए। इस दिन हनुमान जी को बेसन या बूंदी के लड्डू का ही भोग लगाएं।
मंगलवार को भूल से भी मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति पर मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता है। मंगलवार को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। साथ ही इस दिन काले रंग के कपड़े खरीदने भी नहीं चाहिए। मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहनने शुभ माने जाते हैं। लाल कपड़े पहनने से मंगल का दोष कम होता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |