2021 खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है। नए साल की शुरूआत से पहले ग्रहों की चाल अच्छी हो रही है जिससे कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़े वाला है। इसी तरह से गणनाओं  के अनुसार बुध (Mercury) 29 दिसंबर को मकर राशि (Capricorn) में प्रवेश करेंगे। मकर राशि में पहले से ही शनि देव (Shani Dev) विराजमान हैं। ऐसे में मकर राशि में बुध और शनि ग्रह की युति होगी, जिससे निम्न राशियों के जीवन से परेशानियां दूर होने की संभवना है....
मेष (Aries)- सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के बुध गोचर काल अनुकूल साबित होगा। इस दौरान वित्त, बैंकिंग और निवेश आदि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को शुभ समाचार मिलेगा। अगर आप नौकरी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय उत्तम है।

वृषभ (Taurus)- वृषभ राशि वालों को इस दौरान सफलता मिल सकती है। धन संचय में आप सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी से जुड़े लोगों के लिए बुध राशि परिवर्तन शुभ साबित होगा। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर छात्रों को भी सफलता मिल सकती है।

कन्या (Virgo)- कन्या राशि वालों को बुध गोचर के दौरान करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान आप जिम्मेदारियों को अच्छे तरह से पूरा करेंगे। लेखन और बोलने की क्षमता में सुधार होगा। नौकरी में अच्छे परिणाम हासिल होंगे।